ब्रेकिंग,कुशीनगर/ नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ सच्चिदानंद इण्टर कॉलेज कप्तानगंज में नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है मौत।
✓ नेपाली युवक इण्टर कॉलेज के फादर इब्राहिम के पास करता था रसोइया का काम।
✓ मृतक नेपाली युवक का नाम विक्रम बहादुर थापा बताया जा रहा है जो, दगनी गोरखा चौक नेपाल का बताया जा रहा है निवासी।
✓ छुट्टी के बाद 16 नवंबर 2024 को पुनः वापस आया हुआ था नेपाली युवक ।
✓ आज दिन के तीन बजे के आस पास की बताई जा रही है घटना।
कप्तानगंज/कुशीनगर :- कप्तानगंज नगर के सच्चिदानंद इंटर कॉलेज में नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विक्रम बहादुर थापा लगभग 30 वर्ष निवासी दगनी गोरखा चौक, नेपाल के रूप में हुई है। वह कॉलेज के फादर इब्राहिम के पास रसोइए का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम छुट्टी के बाद 16 नवंबर को काम पर लौटा था। दोपहर लगभग तीन बजे, कॉलेज परिसर में उसकी लाश मिली। गले और बाहों पर धारदार हथियार से कटे के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोग और कॉलेज के स्टाफ इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अधिकारी मामले को गंभीरता से जांच रहे हैं।
उक्त सम्बन्ध में सीओ कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल द्वारा सूचना दी गई थी उनका रसोईया खुद को चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया है जिसे तत्काल उनके और उसके सहयोगियों द्वारा सीएससी कप्तानगंज ईलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी और फॉरेंसिक टीम व सीसीटीवी कैमरे के मदद से आगे की जांच में जुटी हुई है।