ब्रेकिंग/कुशीनगर – गंडक नहर का उत्तरी पटरी/बंधा टूटने से जन-जीवन प्रभावित।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

गंडक नहर थाना क्षेत्र खड्डा

✓ मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के उत्तरी पटरी का बंधा 25 मीटर तक टूटने से बढ़ा खतरा।

✓ बड़ी गंडक नहर के बांध की पटरी टूट जाने से लोगों का आवागमन हुआ बाधित।

✓ बड़ी गंडक नहर में गौनही ड्रेन का पानी गिरने से, दूसरे तरफ की पटरी पर बढ़ा दबाव।

                       ( पूरा विडियो जरूर देखें )

गंडक नहर विकास को लेकर लोगों का बड़ा बयान कहा, जिला प्रशासन की तरफ से हो रही बड़ी लापरवाही, बिना काम कराए ही करोड़ों डकार जाते हैं विभागीय अधिकारी।

✓ मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर, बढ़ते दबाव से, दर्जनो गांवो के ग्रामीणों की बढ़ी चिंता।

✓ नहर में बढ़ते जलस्तर की वजह से, बाढ़ की आंशका बढ़ाने से प्रशासन के फुल रहे हाथ पांव।

✓ मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली, बड़ी गंडक नहर की पटरी टूटने से, कई गांवों के मुख्य सड़कों का टूटा संपर्क।

✓ खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा गौनहीं जंगल के झूलनीपुर से पडरौना मुख्य सड़क भी हो रहा प्रभावित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed