ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर :- 7 वर्षीय मासूम को झाड़ियों में लेजा कर 60 साल के कलीमुल्लाह ने किया दुष्कर्म का प्रयास।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर

✓ बच्ची को घर से दूर लेजाकर किया कुकृत्य का प्रयास।

✓ घर से कुछ दूर स्थित नहर किनारे झाड़ियों में ले जा कर किया दुष्कर्म का प्रयास।

✓ बच्ची के रोने की आवाज सुन राहगीरों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को रंगे हाथों पकड़ा।

✓ शोर सुनकर  बच्ची को ढूंढ रहे परिजन भी मौके पर पहुंचे।

✓ पीड़िता के पिता ने आरोपी के भाई वर्तमान प्रधान जान से मार देने की धमकी देने का भी लगाया आरोप।

✓ मौके पर पहुंची पुलिस उग्र भीड़ से, आरोपी बुजुर्ग को बचाने में की मदद।

✓ पूरा मामला खड्डा थाना क्षेत्र के चतुर छपरा का बताया जा रहा है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा अपराधी को किया गिरफ्तार।

खड्डा कुशीनगर :- खडडा थाना के एक गांव स्थित नहर के पटरी पर देर शाम को 6 वर्षीय मासूम बच्ची को मछली दिलाने के नाम पर एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा उसे लेजा कर जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने किया गया! बच्ची की चीख सुनकर लोगो ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे बैठा लिया,मामला दो समुदाय से जुड़े होने की वजह से मौहाल बिगड़ता देख खडडा सहित चार थानो के थानाध्यक्ष,सीओ व एसडीएम मौके पर पहुच गए, आक्रोशित लोगो को समझाने के बाद आरोपी को हिरासत मे लेने के साथ बच्ची को थाने लेकर चले गए, गांव में शान्ति का माहौल बनाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
        खडडा थाना के चतूर छपरा गांव मे शनिवार देर शाम को पडोसी गांव कोहरगड्डी निवासी कलीमुल्लाह उम्र लगभग 60 वर्ष पहुचा और एक कुशवाहा परिवार की छह वर्षीय बच्ची को गांव से पांच सौ मीटर दूरी नहर के किनारे मछली दिलाने के नाम बहला फुसलाकर ले गया और पटरी पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बच्ची जब शोर मचाने लगी तो कुछ लोग बच्ची की आवाज सुनकर वहां पहुचे तो आरोपी भागने लगा! लोगो ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने लगे ! तुरन्त बच्ची के परिजन व पुलिस को सूचना दिया। आरोपी को पिटते हुए गांव मे लाकर बैठा लिया और पुलिस प्रशासन से इस दरिंदे को फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे।मामला दो समुदाय से जुडे होने की वजह से मौहाल बिगड़ने लगा,जिसकी जानकारी मिलते ही खडडा थानाध्यक्ष अनिल सिंह ,हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल,नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह,सीओ उमेश चंद भट्ट, व एसडीएम, ऋषभ पुंडरी तमाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए और उग्र लोगो को आधा घंटा समझा बुझाकर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपी को अपने हिरासत मे ले लिया। साथ ही पीड़ित बच्ची व उसकी मां को थाने लेकर चले गए। गांव मे मौहाल गरम देखकर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध मे खडडा एसडीएम ने बताया कि उक्त मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed