ब्रेकिंग कुशीनगर/ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा बाजार में 12.30 बजे तक लटकता रहा ताला।

0
image_editor_output_image1406817605-1736166719726.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।

✓ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी मनमानेपन के हो रहे शिकार।

✓ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा बाजार में 12.30 बजे तक लटकता रहा ताला।

✓ सुबह से नहीं खुला अस्पताल, बिना दवा घर लौटने को मजबूर हुए मरीज।

✓ स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सरकार के मंसूबे पर फेर रहे हैं पानी।

✓ फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत है आता है नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जौरा बाजार।

✓ जनता के सेवक, अब राजशाही व्यवस्था के हिसाब से करेंगे कार्य।

✓ मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेशों को जमकर कर रहे अनदेखा।

✓ जांच कर रहे जांच अधिकारी भी अब नोटों की सुगन्ध से हो रहे मंत्रमुग्ध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed