कुशीनगर/ “राष्ट्रीय अविष्कार अभियान” के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

बेसिक शिक्षा अधिकारी को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित करतीं रियल पैराडाइज एकेडमी की अध्यापिका “प्रियंका विश्वकर्मा”

✓ रियल पैराडाइज एकेडमी में “राष्ट्रीय अविष्कार अभियान” के तहत क्विज प्रतियोगिता संपन्न।

✓ प्रतियोगिता में औवल आए परीक्षार्थियों को शील्ड, प्रमाण पत्र, स्टेशनरी और स्कूल बैग देकर किया गया पुरस्कृत।

✓ बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने की दिखी ललक।


पड़रौना/कुशीनगर :- महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या भवन निशातगंज लखनऊ के पत्रांक गुण.वि./ आर आर ए/5481/2024-25 दिनांक 12 सितंबर 2024 के क्रम में आज रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों का ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌। जिसमें 90 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के 225 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह, डायट प्रवक्ता अर्चना सिंह व रियल पैराडाइज एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ.सुनीता पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुआ।
शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का आयोजन दो चरणों में की गई। प्रथम चरण में 225 छात्र-छात्राओं में 25 बच्चों का चयन हुआ। दूसरे चरण में 25 छात्र-छात्राओं में 10 छात्र शिवपुर बुजुर्ग के वैभव कुमार पाण्डेय, भटवलिया के नवी आमिर अली, जंगल हनुमानगंज के सागर कुमार, प्रधान टोला की खुशबू, शिवपुर बुजुर्ग के सत्यम कुमार कुशवाहा, सेमरा हरदो के आशीष कुमार, सहुआडीह के बलिराम, जिगना की शाजिया खातून, कस्तूरबा की सलेहा खातून, दुर्गवलिया के नंदनी शर्मा  का चयन हुआ, जो आगे जनपद स्तरीय क्विज में प्रतिभाग करेंगे। विकास क्षेत्र पडरौना के दूर-दराज से आए परिषदीय स्कूलो के बच्चों मे अतिरिक्त उत्साह भरते हुए बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बच्चों एवं उनके साथ आए शिक्षकों की प्रशंसा की और विज्ञान विषय की महत्ता को भी समझाया। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा छः से आठ तक के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगी परीक्षा में टॉप 10 आने वाले बच्चों को बैग, किताब और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय के द्वारा विद्यालय में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य को बुके देते हुए माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही विद्यालय के प्रबंधक डा. नीरेन पाण्डेय के द्वारा भी वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि, विद्यालय प्राइवेट हो या सरकारी हो सभी बच्चों द्वारा पढ़ाई में कंपटीशन किया जाता है, इस तरह की भावना प्राइवेट या सरकारी दोनों विद्यालयों के बच्चों में होनी चाहिए, विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक बच्चे को तैयारी करते हुए तरह तरह के कंपटीशन देते रहना चाहिए, और अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें यही उद्देश्य होना चाहिए, हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि बच्चे चाहें किसी भी स्कूल के हों हम ऐसे बच्चों के सहयोग के लिए हमेशा आगे रहेंगे! कंपटीशन चाहें किसी भी तरह के हों ये हमे आगे बढ़ने के लिए उत्प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ला, नोडल एआरपी दुर्गेश त्रिपाठी, मनीष कुमार, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, कुंजेश्वर सिंह, रविंद्र नारायण पांडेय, राकेश यादव, रमेश गोड, नेहा ,जितेंद्र सिंह, मेहरुद्दीन अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed