बड़ी ख़बर कुशीनगर/अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में मार-पीट के डर से, घर नहीं जाना चाहता पीड़ित परिवार।

0
image_editor_output_image235851082-1734952113398.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ सरकार की योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को तार तार कर रही कुशीनगर पुलिस।

✓ अहिरौली पुलिस पीड़ित परिवार ने सहयोग ना करने का लगाया आरोप।

✓ 14 दिसम्बर 2024 को हुए झगड़े में दो बहनों के टूट चुके हैं हाथ।

✓ जनपद के मेडिकल कॉलेज में पीड़ित परिवार का चल रहा ईलाज।

✓ पीड़ित परिवार की एक युवती, यूपी पुलिस का निकाल चुकी है परीक्षा, मेडिकल और फिजिकल होना था बाकी।

✓ हाथ टूट जाने से अपने कैरियर को लेकर पीड़ित युवती हुई बेहद निराश।

✓ पीड़ित परिवार को पिट पिट कर हाथ तोड़ने वालों में से अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी।

✓ अहिरौली पुलिस की शिथिल कार्यवाही से पीड़ित परिवार नाराज।

✓ जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का है पूरा मामला।

✓ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के मामले में, बीजेपी नेता विजय कुमार पाण्डेय को, थानाध्यक्ष अहिरौली ने बोल डाला, हिम्मत है तो सामने आइए तो आपको बताता हूं।

✓ जनता के नौकर अब जनता और जन सेवकों को दे रहे हैं चुनौती।

✓ जनपद में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान, आखिर कब तक आम जनता को सहन होगा प्रशाशन का जुर्म।

✓ पीड़ित परिवार ने अहिरौली पुलिस को अनहोनी होने की बार बार दी सूचना, फिर भी नहीं चेता पुलिस प्रशासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed