बड़ी ख़बर/कुशीनगर – अध्यापक ने कक्षा छः की बच्ची को मारा व जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
- कुशीनगर में एक शिक्षक की पिटाई से कक्षा 6 की छात्रा घायल।
- छात्रा के बचाव में गई बड़ी बहन को भी मारने का आरोप।
- छात्रा की बड़ी बहन नीति कुमारी का रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है उपचार।
- रामकोला ब्लॉक के कुसुमी अहिरौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला।
- कक्षा 6 की छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विभूति प्रसाद पर अशिष्ट भाषा प्रयोग करने और मारने का लगाया आरोप।
✓ शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ पहले भी कई बार इस तरह का कृत्य करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।
रामकोला/कुशीनगर :- एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक स्तरों पर सुधार लाने के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रही है तो वहीं कुछ अध्यापकों द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर कहीं ना कहीं मनमाने तरीके से अपनी मनमौजी की जा रही है। बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को भयमुक्त शिक्षा देने के साथ साथ अध्यापकों द्वारा बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखते हुए उनकी शिक्षा के प्रति रुझान को बढ़ाने पर जोर दे रही है तो वहीं कुछ अध्यापकों द्वारा सरकार की ऐसी सोच पर कहीं ना कहीं कुठाराघात किया जा रहा है। अब अध्यापक द्वारा इस तरह के कृत्य से कहीं ना कहीं बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता में कमी आ रही है, जिससे की प्राथमिक और जूनियर स्तर पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की कमी देखी जा रही है।
✓ जानिए क्या है पूरा मामला?
जनपद में रामकोला ब्लॉक के ग्राम कुसुमी अहिरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक विभूति प्रसाद के द्वारा कक्षा छः में पढ़ने वाली प्रीति को उनके द्वारा दिए गए शैक्षिक कार्य में गलती होने एवं कार्य पूरा ना होने के कारण उसे जाति सूचक शब्दों द्वारा संबोधित करते एवं गाली देते हुए उसे मरा पिता जाता है, जिसकी सुचना पाकर प्रीति की बड़ी बहन स्कूल में आकर उनसे मरने का कारण पूछा जाता है, इस दशा में अध्यापक द्वारा उसे मरने का कारण बताने के बजाए उसे भी गाली गुप्ता देकर मारा पिता जाता है जिससे उसकी हालत बिगड़ जाती है, इसकी सूचना माता पिता को मिलते ही बड़ी बहन को रामकोला सीएचसी पर ईलाज हेतु ले जाया जाता है।
✓ पूरे मामले पर क्या बोले बीएसए कुशीनगर व परिजन!