बड़ी ख़बर/कुशीनगर पुलिस द्वारा नकली नोटों का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का किया गया पर्दाफाश।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

कुशीनगर/यूपी :- कुशीनगर जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया गया है। इस शातिर गैंग के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोट, अवैध हथियार, सुतली बम, मोबाईल फोन, एवं कई कंपनियों के सिमकार्ड के साथ साथ दो लक्जरी गाडियां भी बरामद की गई है।

✓ क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरा मामला कुशीनगर जिले के थाना तमकुहीराज का है, जहां जाली नोट का कारोबार करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, इस गिरोह के दस आरोपियों को जाली नोट, अवैध असलहा, कई कंपनियों के मोबाइल फोन, सीमकार्ड और नेपाली मुद्रा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5.62 लाख के जाली नोट, तीन हजार रुपए की नेपाली मुद्रा, अवैध तमंचा, सुतली बम और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों द्वारा पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि, वह लोग असली भारतीय नोटों में जाली नोटों को मिलाकर खपत करते थे, साथ ही इस मुद्रा से विवादित जमीनों का सौदा करते थे और फिर उसी जमीन को वापस किसी और के हाथों ऊंचे दामों में बेच देते थे। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर इस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। इस शातिर गैंग के कुछ सदस्य राजनीतिक पृष्ठभूमि से भी जुड़े हुए हैं।
फिलहाल कुशीनगर में ऑपरेशन लंगड़ा के बाद शुरू हुए ऑपरेशन व्हीलचेयर की बानगी इस शातिर गैंग के साथ भी देखने को मिली जहां घायल आरोपी व्हीलचेयर पर बैठकर अपने गुनाहों की माफी मांगते देखे जा रहे हैं।

✓ पकड़े गए आरोपियों में कौन कौन है शामिल?

जाली नोटों का कारोबार करने वालों में मो. रफीक खान निवासी तरया रोड थाना क्षेत्र तमकुहीराज़, औरंगजेब उर्फ़ लादेन निवासी झड़वा थाना क्षेत्र तरयासुजान, नौशाद खान निवासी वार्ड नंबर 4 गांधीनगर तमकुहीराज थाना क्षेत्र तमकुहीराज़, मो. रफी अंसारी निवासी रकबा दुलमापट्टी थाना क्षेत्र सेवारहीं, शेख जमालुद्दीन निवासी वार्ड तमकुहीराज थाना क्षेत्र तमकुहीराज, नियाजुद्दीन ऊर्फ मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 4 थाना क्षेत्र तमकुहीराज, रेहान खान उर्फ सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 4 गुदरी मुहल्ला थाना क्षेत्र तमकुहीराज, हासिम खान निवासी हरिहरपुर थाना क्षेत्र तमकुहीराज, शेराज हसमती निवासी झड़वा थाना क्षेत्र तमकुहीराज, व परवेज इलाही उर्फ़ कौसर अफरीदी निवासी वार्ड नंबर 4 थाना क्षेत्र तमकुहीराज को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कारोबार से जुड़े हुए अन्य लोगों की तलास में पुलिस टीम लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed