बड़ी खबर/मामूली विवाद में 40वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला, ईलाज के दौरान हुई मौत।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ मोबाइल पर बात करने को लेकर हुई कहा सुनी, फिर बातों बातों में ही बढ़ गया विवाद।
✓ चाकूबाजी के बाद इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत से, आरोपी घर छोड़कर फरार।
✓ नामजद तहरीर मिलने पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मुकद्दमा पंजीकृत कर, जांच में जुटी पुलिस।
ने.नौ./कुशीनगर :- मामूली बात को लेकर शनिवार को रात 8 बजे के आस पास शुरू हुए विवाद में एक पक्ष ने धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला कर दिया गया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना होने के बाद हमलावर मौके से घर छोड़कर फरार हो गए।
मामले की जानकारी होते ही गांव में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मठिया आलम गांव के लाला टोला निवासी रामभवन कुशवाहा और महावीर प्रसाद के परिवार के बीच शनिवार की देर रात विवाद होने लगा। आस पास के गांव वालों के अनुसार दोनों पक्षों में मोबाइल पर बात करने को लेकर पहले कहासुनी हुई। थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस घटना के दौरान रामभवन पक्ष के लोगों ने घटना स्थल पर मौजूद महावीर प्रसाद (40) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे महावीर बुरी तरह से घायल हो गए। आस पास के गांव वालों ने बीच-बचाव से मामला को शांत कराया। इसके बाद आनन फानन मे घायल महावीर के परिजन उनको लेकर कोटवा सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महावीर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। महावीर के मौत की खबर गांव में पहुंचते ही वहां का माहौल गरमा गया और सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।
मार पीट की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई। घटना के कुछ देर बाद एएसपी रितेश सिंह ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में कोई पुराना विवाद नहीं था। शनिवार को देर शाम अचानक किसी बात को लेकर दोनों परिवार के युवकों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। देर रात तक एएसपी रितेश कुमार सिंह और खड्डा सीओ उमेश चंद्र भट्ट गांव में जमे रहे।
पीड़ित पविार की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई। एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच मार पीट की घटना की सूचना मिली थी। इसमें महावीर प्रसाद नाम के एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगया। घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।