“भुलई भाई” एक ऐतिहासिक पुरुष को अंतिम श्रद्धांजली अर्पित!

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ पूर्व विधायक स्व० भुलई भाई का ब्रह्मभोज कार्य क्रम सम्पन्न।


कुशीनगर

110 वर्ष की आयु में  गत 30 अक्टूबर को निधन हो गया था।भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष  सहजानन्द राय  कुशीनगर के जिलाध्यक्ष  दुर्गेश राय  पूर्व जिलाध्यक्ष  जगदम्बा सिंह , सांसद विजय दूबे ,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री  अतुल सिंह  विधायक  विनय प्रकाश गौड़  हरिनाथ भाई सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उप्र सरकार, व  विवेकानंद पाण्डेय पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव  आदि जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों नें देश के उस इतिहास पुरुष, कर्मयोगी भुलई भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।


✓ श्री नारायण ऊर्फ भुलई, एक संक्षिप्त परिचय….!

1- कुशीनगर जनपद में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पगारे में निवास स्थान।

2- पूर्वांचल में,धोबी (कन्नौजिया) बिरादरी के पहले एमए, बीएड०।

3- संघ के स्वयंसेवक, दीनदयाल उपाध्याय जी से प्रभावित होकर सन् 1962 में एसडीआई ( उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ) की नौकरी छोड़ कर,जनसंघ के कार्यकर्ता बन, उनके साथ राजनीति में आ गये।

4- सन् 1974 में जब जनसंघ के विधायक थे तब राज्यसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े उद्योगपति नें प्रत्याशी अपनें बेटे को वोट हेतु 20000/ रुपये भेजवाए थे। भुलई भाई ने, उन रुपयों को तात्कालीन राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, श्री नाना जी देशमुख को देकर, उद्योगपति की शिकायत की थी।

5- ईमानदारी और सादगी के मिशाल थे। सायकिल से अकेले चुनाव प्रचार कर दो बार विधायक बने।

6- कोरोना काल में मोदी जी नें, फोन करके, हालचाल पूछा तथा आशीर्वाद मांगा था।

7- हरिनाथ भाई ने कहा कि वे बहुत प्यार करते थे और खुश होकर,अपना ‘भाई ‘ टाईटिल, मात्र मुझे दिया था और मैं ‘ हरिनाथ भाई ‘ बन गया।

8- त्याग, निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन,समर्पण और सादगी के एक युग का अंत । ॐ शान्ति:

हरिनाथ भाई की कलम से……!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed