देश के सबसे बड़े महापर्व 78वें स्वंतत्रता दिवस समारोह पर बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया ध्वजारोहण।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज उत्तर प्रदेश
बरेली, उत्तर प्रदेश :- आजादी पाने के लिए हमारे देश के नौजवानों, बुजुर्गों, वीरों ने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया, इस आजादी को मिले आज 78 साल पूरे हो चुके हैं। बरेली कलेक्ट्रेट परिसर में आज सुबह से ही अधिकारी तथा नागरिक इकट्ठा होना शुरू हो गए। जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के उपरांत इन वीर जवान जिन्होंने आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दी तथा ऐसे जवान जो बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए उनके परिवारों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली के बारे में भी लोगों को बताया , कि बरेली के लोगों का आजादी की लड़ाई के लिए कितना बड़ा योगदान रहा।
जिलाधिकारी बरेली ने एक-एक करके उन सारी बातों को याद किया जो बरेली के लोगों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी थी। उन्होंने खान बहादुर खान, पीसी आजाद सहित कई वीरों का नाम लिया जो बरेली में स्वतंत्रता के लिए लड़े। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया। कहा कि आजकल के नौजवान तिरंगे को देखकर उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि पर अपलोड करके लाइक और कमेंट पाने के लिए लगे रहते हैं,वे ऐसा ना करें ,यदि कहीं पर तिरंगा फटा हुआ ,झुका हुआ या फिर गंदी हालत में पड़ा हुआ मिले तो या तो उसके ओनर को दे दें या फिर उसका रिस्पेक्टफुली डिस्पोज ऑफ करें।
इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक-एक करके बरेली की उन सभी यादों को ताज़ा किया जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई थी। उन्होंने अपने कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों से दौरान कहा कि स्वतंत्रता संग्राम तथा बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले परिवार के सदस्यों का कोई भी काम रुकना नहीं चाहिए उनका काम तत्काल प्रभाव से होना चाहिए।