दिल्ली से पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का 21 वर्षीय युवक बादल बाबू।

0
image_editor_output_image1198041564-1735800378511.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ अलीगढ़ से कपड़ों की सिलाई का काम करने गया था युवक दिल्ली।

✓ दिल्ली से पाकिस्तान कैसे पहुंचा 21वर्षीय बादल बाबू।

✓ परिजनों ने बेटे को भारत वापसी के लिए योगी और मोदी सरकार से लगाई गुहार।

अलीगढ़/यूपी :- अलीगढ़ के बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी का रहने वाला 28 वर्षीय बादल बाबू के पाकिस्तान पहुंचने से परिजन चिंतित और परेशान दिखाई दे रहे हैं।  बादल बाबू दिल्ली में कपड़ों की सिलाई करने का काम करता था और दीपावली से पहले वो दिल्ली की कहकर गया था जिसके बाद वो वापस नहीं आया। उसने कुछ दिन पहले वीडियो कॉल के जरिए घर वालों से बात की थी लेकिन यह नहीं बताया था कि वो कहां है। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है के सरकार बादल बाबू को जल्द से जल्द हिंदुस्तान लेकर आए।

🔸आज बादल बाबू के घर पर जब उसके पाकिस्तान चले जाने की सूचना मिली तो घर वाले परेशान दिखाई दिए। पाकिस्तान चले गए बादल बाबू के परिजन अब मोदी सरकार से उसके वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान पहुंचे बादल बाबू के परिजनों को ये जानकारी नहीं है कि आखिरकार कपड़ों की सिलाई का काम करने के लिए दिल्ली गया बादल पाकिस्तान आखिर कैसे पहुंच गया। बादल बाबू के परिजन उसके प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान जाने की बात से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है हमें इसकी जानकारी नहीं है। बस हमारी मोदी सरकार से विनती है कि वो बादलबाबू को वापस ले आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed