सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की छात्रा अर्पिता तिवारी ने 97.2% अंक पाकर बढ़ाया, सरस्वती बालिका विद्यायल सूरज कुण्ड गोरखपुर एवं परिवार का सम्मान।

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
✓ कोई भी सफलता हासिल करने के लिए कठिन मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन, और परिश्रम के बदौलत लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
✓ अर्पिता ने सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार एवं माता शीलू तिवारी एवं पिता भूपेंद्र तिवारी व परिजनों को दिया है।
कुशीनगर :- मंगलवार को जारी सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा प्रदेश स्तर पर मनवाया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुशीनगर जनपद के मठिया प्रसिद्ध तिवारी गांव की निवासी अर्पिता तिवारी ने 97% अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र और पूरे नजपद का नाम रोशन किया है! साथ ही साथ अर्पिता ने पूरे विद्यालय में भी पहला स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय परिवार का नाम भी ऊंचा किया है! अर्पिता ने अपनी सफलता का श्रेय सरस्वती बालिका विद्यालय सूरज कुण्ड गोरखपुर के विद्यायल परिवार के शिक्षक व गुरुजनों, एवं अपने बड़े और माता शीलू तिवारी एवं पिता भूपेंद्र तिवारी व परिवार के दादा दादी को भी इस सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है, और जिन्होंने हमें समय समय पर कठिन मेहनत करने की सलाह देते रहे हैं, उन्हें भी इस सफलता का भागीदार बता रही है! सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद अर्पिता तिवारी के परिजनों में बेहद खुशी हैं। अर्पिता तिवारी शुरू से ही बेहद होनहार व मेधावी, प्रतिभाशाली, मेहनती छात्रा रही हैं। भविष्य में सिविल सर्विस सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करना अर्पिता तिवारी का सपना है।