कुशीनगर के अनुभव बने “वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क नियंत्रक।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर 

कुशीनगर :- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक के कार्यालय में पेटेंट और डिजाइन के परीक्षक के रूप में अनुभव कुमार तिवारी के नियुक्त होने पर उनके घर परिवार सहित स्थानीय क्षेत्र में खुशी का माहौल कायम बना हुआ है, उनके इस उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
विशुनपुरा विकास खण्ड के लिलाधर छपरा गांव निवासी और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी भगवान तिवारी जी के दो पुत्रो में बड़ा पुत्र बैंगलोर में एचडीएफसी बैंक में एसोसिएट वॉईस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत है, तथा दूसरा पुत्र अनुभव तिवारी भारत सरकार गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेन्स व्यूरो इटानगर में तैनात है। अनुभव ने अपने परिश्रम के बल पर जेई० इलेक्ट्रॉनिक्स से भारतीय विमान पत्तन एवं उड्डयन और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का परीक्षा उत्तीर्ण किया लेकिन उन्होंने इन दोनों पदों को छोड़कर गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉइन किया, परन्तु अब उनका चयन बौ‌द्धिक संपदा वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार में इक्जामीनर ट्रेड मार्क एण्ड पेटेन्ट के लेवल दस गैजेटेड अफसर के पद पर चयन हुआ है। अनुभव के परिजनों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अनुभव की प्रारंभिक शिक्षा उनके पिता जो रेलवे में कार्यरत थे उनके तैनाती स्थल सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित यूनाइटेड अवध इंटर कालेज में हुवा। पढ़ने में मेघावी और होनहार छात्र ने बैंगलोर स्थित एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे रहे। अनुभव ने अपने इस सफलता का श्रेय माता कमला देवी, पिता भगवान तिवारी, भैया अरुण तिवारी, भाभी सांत्वना तिवारी एवं गुरुजनों तथा श्रेष्ठजनों को दिया है। उक्त उपलब्धियों पर विद्या इंटर कालेज सेखुई खास के प्रबंधक अश्विनी कुमार तिवारी ने अपने भांजे की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुवे निरन्तर उन्नती का आशीर्वाद दिया वहीं प्रधानाचार्य शैलेश कुमार तिवारी अपने अनुज भ्राता (बुआ के लड़के) की सफलता पर फूले नहीं समा रहे है। अनुभव के इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभा की कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed