कुशीनगर जनपद के बड़हरा गांव में गंगा जमुनी तहजीब की पेश की गई मिशाल।
शंभू मिश्रा, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ सांप्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील गांव बड़हरा में लक्ष्मी पूजन पर पेश की गई, गंगा जमुनी तहज़ीब की मशाल।
✓ मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर लक्ष्मी प्रतिमा पर बरसाए फूल।
✓ मुस्लिम समाज के लोगों ने आयोजकों को पुष्पगुच्छ देते हुए,माला पहना कर लगाया गले।
✓ पडरौना कोतवाल रवि कुमार राय, चौकी इंचार्ज मिश्रौली विवेक कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में मूर्ति विसर्ज कार्यक्रम सम्पन्न।
पड़रौना/कुशीनगर :- कुशीनगर जनपद में साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले गांव बड़हरा में शनिवार शाम को लक्ष्मी पूजन के बाद विसर्जन के दौरान गांव के मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों ने लक्ष्मी पूजा आयोजकों को माला पहना कर एवं गुलाब का पुष्प देते हुए सामाजिक सौहार्द का मिशाल पेश कीया। शनिवार देर शाम कोतवाल पडरौना रवि कुमार राय, चौकी इंचार्ज मिश्रौली विवेक कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर विसर्जन करने के लिए पंडाल में सजी लक्ष्मी प्रतिमा को ट्रैक्टर ट्राली पर ले जा रहे आयोंजको पर फूल बरसाए।
जिले में अति संवेदनशील माने जाने वाले गांव बड़हरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, लक्ष्मी पूजा, मोहर्रम जैसे त्यौहारों पर भारी पुलिस बल की तैनाती होती है और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराना पुलिस महकमे के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। इस वर्ष पुलिस की पहल और गांव के वरिष्ठ लोगों के सूझ बूझ से बड़हरा में शनिवार को मां लक्ष्मी की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ले जा रहे आयोजक, राज कुमार, मुरारीलाल श्रीवास्तव, मनोज, गुलाब, विजय, प्रधान अकलीम उर्फ बबलू, हाफीज बशीर नेक मुहम्मद, मेराज, डा. अख्तर ने माला पहना कर गुलाब का पुष्प देते हुए स्वागत किया। कहा कि सभी त्यौहार में हम सभी आपसी सौहार्द बनाए रखेंगे। इस मौके पर लोगों ने पुलिस की पहल को भी काफी सराहा।