आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी सीएम सहित अन्य की लोकायुक्त में की शिकायत।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, लखनऊ यूपी
✓ डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा तथा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के संबंध में लोकायुक्त में शिकायत।
✓ शिकायत में विभिन्न जिलों के सीएमओ और सीएमएस के पद पर तैनाती में शासनादेश तथा हाई कोर्ट के आदेशों का किया गया है उल्लंघन।
लखनऊ :- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डिप्टी सीएम तथा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा तथा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के संबंध में लोकायुक्त में शिकायत प्रस्तुत किया है! शिकायत में उन्होंने कहा है कि, विभिन्न जिलों में सीएमओ और सीएमएस के पद पर तैनाती में शासनादेश तथा हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अनुचित उद्देश्यों से तैनाती किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है।
इसी प्रकार तमाम जिलों के सीएमओ से जबरदस्ती जेम पोर्टल के आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लखनऊ में एक निजी कार्यालय से अवैध ढंग से टेंडर देने की प्रक्रिया किए जाने के नित्य-प्रति आरोप सामने आ रहे हैं।
साथ ही दवाइयों की खरीद में पूर्व से सीबीआई द्वारा चार्ज शीट किए गए फर्मो तथा व्यक्तियों को अनुचित लाभ दिए जाने के आरोप भी सामने आए हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि स्वयं भारतीय जनता पार्टी के मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक सुभाष त्रिपाठी तथा विपुल दुबे द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो अत्यंत दुखद है। उन्होंने इन सभी तथ्यों की जांच कराते हुए समुचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।