अलीगढ़,,,,ऑनलाइन गेम मैं हारे रुपए, रची झूठे अपहरण की कहानी।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ ऑनलाइन गेम खेलने की थी आदत, गेम खेलने के लिए दोस्तों से लिए रुपए, कर्जा चुकाने के लिए युवक नें दोस्त के साथ मिलकर रची अपने ही अपहरण की साजिश।
✓ पिता से मिली घटना की जानकारी, तो पुलिस ने टीम गठित कर चार घंटे में ही छान बीन करते हुए कर दी खुलासा।
बाइट :- अमृत जैन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अलीगढ
यूपी/अलीगढ़ :- अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के अकराबाद कस्बे से देर रात पॉलिटेक्निक के छात्र की किडनैपिंग के मामले में कुछ घंटे के अंतराल में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपहरण की पूरी वारदात का भंडाफोड़ किया है, पुलिस द्वारा अपहृत लड़के और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, जहां अपहरण हुए लड़के के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि उसको ऑनलाइन गेम खेलने के चलते गेम में बैटिंग करने की आदत है! ऑनलाइन गेम खेलने के चलते जुए में काफी पैसे हार गया और जुए में हारे गए इस पैसे को चुकाने के लिए उसने अलग-अलग लोगों से काफी कर्ज लिया था, इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने परिवार के लोगों से कर्ज का पैसा ऐंठ कर देने के लिए अपने ही दोस्त के साथ मिलकर उसने अपहरण की साजिश रची थी! पूछताछ में अपहरण की पूरी सच्चाई सामने आने के बाद अपहत्त हुए युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेते हुए पुलिस मामले की गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।