कुशीनगर में कासगंज महिला अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ कासगंज महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर निर्मम हत्या के मामले में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना ने आज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोपाल जी तिवारी (एडवोकेट) के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के साथ प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारि को ज्ञापन देने जाति पड़रौना कोर्ट के अधिवक्तागण


पडरौना, कुशीनगर :- कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर निर्मम हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर स्थान पडरौना ने दिनांक 06/09/ 2024 को एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोपाल जी तिवारी (एडवोकेट) के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के साथ प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।

ज्ञापन के संबंध में बाइट देते एसोसिएशन अध्यक्ष श्री गोपाल जी तिवारी

अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रदेश सरकार से मांग किये कि 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए एवम् अधिवक्ताओं की सुरक्षा का ठोस इंतजाम किया जाए तथा शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किया जाए एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी (एडवोकेट)ने कहा कि यदि महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम आगे भी अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष के लिए तैयार हैं।

प्रदर्शन में एसोसिएशन के महामंत्री अभयानंद दीक्षित उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव अधिवक्ता मिथिलेश दीक्षित, विवेकानंद मिश्र, महेश कुमार मिश्र, शशि भूषण दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार शाही ,संजय कुमार मिश्रा,त्रिपुरारी मिश्रा, अनिल पति तिवारी, निर्मल शाहा, अशोक सिंह,दिग्विजय नाथ तिवारी , करुणा पति तिवारी, हरिओम प्रसाद, समसुल हक व अन्य सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed