पिपराइच चीनी मिल के लिए गन्ना लेकर जा रहा ट्रक, अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।

0
image_editor_output_image1025965767-1734841673947.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ नौरंगिया के तरफ से पिपराइच चीनी मिल के लिए गन्ना लेकर जा रहा ट्रक, कप्तानगंज मे डीसीएम और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया, घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार।

कुशीनगर :- कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कप्तानगंज नौरंगिया मार्ग के ठीक सामने स्थानीय क्षेत्र के निवासी और पूर्व चेयरमैन शिवशंकर अग्रहरी की दुकान के ठीक सामने नौरंगिया के तरफ से गन्ना लेकर पिपराइच चीनी मिल को जा रहा ट्रक शनिवार को दोपहर के करीब एक बजे अनियंत्रित होकर गलत लेंन में जा पहुंचा, जिससे पशु आहार लोड कर रहे डीसीएम और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई, और कप्तानगंज रामकोला मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं! इस घटना में पशु आहार लोड कर रहे चार मजदूरों को काफी चोटें आईं। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाते हुवे आवागमन बहाल कराया। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के वहाँ से हाटा अपने घर वापस जा रहे सोनू कुमार (26वर्ष) के बाइक में भी ट्रक ने ठोकर मार दिया, ये महज एक संयोग ही कहा जायेगा कि ट्रक के पहिये के नीचे आने के बाद भी उनको मामूली चोटें आई है।
खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों को गम्भीर चोट लगने से एक का इलाज स्थानीय सीएचसी में और दूसरे का इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा है। वही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने ले जाने के फिराक में लगी हुई थी। हालाकि घटना के तुरंत बाद ही ट्रक ड्राईवर और खलासी मौके से फरार होने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed