गुरवलिया बाजार में, राज-आई हास्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर

कुशीनगर :- गुरवलिया बाजार के पूर्वी चौराहे पर रविवार को राज आई हास्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया इसमें 550 मरीजों की नेत्र जाँच की गई और 50 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन की सलाह दी गई। इसके पूर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार द्वारा सम्मानित ग्राम पंचायत ठाढ़ीभार के प्रधान जयप्रकाश यादव ने शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि गरीबों की सेवा एक पुनीत कार्य है इन्हें निशुल्क सेवा प्रदान किया जाना सराहनीय कदम है इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना चाहिए। आयोजक एवं राज आई सेवा संस्थान का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के लिए अनुकरणीय है। आयोजक आनंद मेडिकल स्टोर के संचालक आनंद यादव ने कहा कि शिविर में गाँव के लोग जिस उत्साह से शामिल हुए हैं इससे काफी प्रसन्नता हुई है इस प्रकार का आयोजन आगे भी होता रहेगा और गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों की मदद की जाएगी। आयोजक द्वारा अतिथियों एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राज आई हास्पिटल की टीम में डा अंकित यादव, डा विशाल मौर्या, अंकित दुबे, राज रतन राव, शमशाद अंसारी ने मरीजों की नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उन्हें निशुल्क दवा एवं चश्मा उपलब्ध कराया। संचालन प्रदीप यादव ने की। इस दौरान प्रेम शंकर सिंह, शंभु यादव, भोला शर्मा, सिकंदर कुशवाहा, संदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान धुरी प्रसाद, राम विश्वास प्रसाद, शर्मा यादव, स्वामीनाथ यादव, गोपाल यादव, जितेंद्र प्रजापति, नथुनी यादव, बासुकीनाथ यादव, धर्मराज यादव, कंहैया शर्मा, दीपक यादव बुधु कुवर यादव, नगीना यादव, गोविंद यादव, महेंद्र प्रसाद, प्रिंस यादव, प्रधान अमावश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed