किसान इण्टर कॉलेज पिपरा बाजार में रा.से.यो. सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत ई लिट्रेसी प्रोग्राम का पांचदिवसीय कैंप का हुआ आयोजन।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ आज किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में सुव्यवस्थित तरीके से राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत ई लिट्रेसी प्रोग्राम का पांच दिवसीय कैंप आयोजित किया गया।

पिपरा बाजार :- इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में दुर्गा फाउंडेशन के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही हाइस्कूल के छात्र/छात्राओं ने भी ई लिट्रेसी प्रोग्राम का लाभ उठाया। दिनांक 06 जनवरी से कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसका समापन कार्यक्रम आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, तथा उक्त प्रोग्राम में प्रतिभाग किए सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदर्श पाठक एवं सभी प्रशिक्षिकाओं को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।हिंदी शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया।

वरिष्ठ प्रवक्ता संजय गौतम ने आधुनिक समय में तकनीकी शिक्षा से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यकताओं के बारे में बताया, मुख्य अतिथि आदर्श पाठक ने कहा कि दुर्गा फाउंडेशन के संस्थापक आशीष मिश्र जी का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को तकनीकी से संबंधित जानकारी प्रदान किया जाए, और इसी क्रम में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि पूरे कैंप के दौरान बच्चों ने स्वयं को लोगो के बीच प्रस्तुत करने की विधा के साथ साथ अच्छे नागरिक बनने की ओर अग्रसर हैं।

साथ ही इस बेहतर आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत में हिंदी प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।संचालन अंग्रेजी शिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार ने किया।