बरेली के महालक्ष्मी गैस एजेंसी में, सिलेंडर फटने से लगी आग, 400 सिलेंडर की धमाके से गूंजा क्षेत्र।

0
image_editor_output_image1129723995-1742820381952.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश

✓ एक के बाद एक हुए सिलेंडरों के धमाके से दहला पूरा इलाका।

✓ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के घरों को कराया खाली

✓ फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे।

बरेली/यूपी :- बरेली में आज दोपहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई! पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया! 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडरों के धमाके हुए, आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा गोदाम आग का गोला बन गया।

धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया।

फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना थाना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आस-पास के रास्ते भी बंद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed