कुशीनगर/फेक करेंसी मामलें में भाजपा का भी एक सदस्य पंहुचा सलाखों के पीछे।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
- फेक करेंसी मामलें में भाजपा का भी एक सदस्य पंहुचा सलाखों के पीछे।
- नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान को भी जॉली नोट मामले में पुलिस जेल भेज चुकी है।
- फेक करेंसी का मास्टरमाइंड रफी खान उर्फ बबलू के साथ मिलकर मुन्ना खान भी करता था केरियर का काम।
- 23 सितंबर 2024 को हुए फेक करेंसी मामलें में पुलिस द्वारा 10 लोगों की, की गई थी गिरफ्तारी।
- नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान को भी उन 10 लोगों में किया गया था गिरफ्तार।
- नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान को भाजपा का बताया गया है सक्रिय कार्यकर्ता।
- नियाजुद्दीन के ऊपर पहले से भी दर्ज हैं आपराधिक मामले।
- फेक करेंसी मामलें में सपा और कांग्रेस का जुड़ चुका हैं नाम।
- फेक करेंसी मामले में अब भाजपा का नाम जुड़ने से राजनीतिक गलियारों में हवाएं तेज हो चुकी हैं।
- फेक करेंसी मामलें में अब तक कुशीनगर पुलिस द्वारा 12 लोगों को हो चुकी है गिरफ्तारी।
- पूर्व मंत्री के सामने फफक कर रोने लगी आरोपी की मां,वीडियो हुआ वायरल।