बड़ी ख़बर, कुशीनगर – कप्तानगंज सुगर मिल पर किसानों का 77,12,61000.00 रुपए  है बकाया।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ लेखपाल मारकंडे गुप्ता पर लगा आरोप, बसहिया उर्फ कप्तानगंज के अंतर्गत आने वाले चीनी मिल भूमि का आंशिक ब्योरा दिया गया, जबकि जान बूझकर गाटा संख्या 1111,1112,1126 की जमीन का ब्यौरा छिपा लिया गया है।

✓ उसी के जमीन के तीन गाटा संख्या छुपाकर बिक्री कराने का लेखपाल पर लगा आरोप।

✓ एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह ने, लेखपाल मारकंडे गुप्ता से मांगा स्पष्टीकरण।

✓ 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत किया गया तो होगी वैधानिक कार्रवाई – एसडीएम

✓ अमीन संग्रहालय से मांगी गई रिपोर्ट जिसमें पता चला कि तीन गाटा संख्या की हुई है हेरा-फेरी।

✓ उक्त गाटा संख्या की जमीन को धोखे से पक्ष विपक्ष से मिलकर क्रय विक्रय किया गया है जिसमें गोपनीय सूत्रों से पता चला कि लेखपाल को अवैध परितोष की भी प्राप्ति हुई है।


✓ जबकि वाद OA/338/2023 IFCI LTD VS KANORIA SUGAR, दिल्ली ने अपने आदेश दिनांक 28.04.2023 के द्वारा चीनी मिल शंकर शुगर दि कनोरिया शुगर एण्ड जनरल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड की समस्त परिसम्पत्तियों की बिक्री, हस्तान्तरण अथवा तृतीय पक्ष प्रभारण पर रोक लगा दी है।

✓ उसके बाद भी आपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की तथा  न्यायाधिकरण के आदेश के विपरीत तथ्यों का खुलासा नहीं किया गय।

✓ ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझ कर किसी उद्देश्य से गाटा संख्या 1111, 1122 एवं 1126 का विवरण नहीं दिया।

✓ स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाया जाता है, तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे – एसडीएम ने दिया कड़ा निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed