कुशीनगर के संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मिश्रौली डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ जनपद के मिश्रौली डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु, अपर पुलिस अधीक्षक, रितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में, शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
मिश्रौली/कुशीनगर :- जनपद के संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मिश्रौली डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतू आज अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि त्यौहार हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को शांति से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिउत्साह में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, इसलिए डीजे की ऊंचाई कम रखें। अफवाहों से सतर्क रहें और कुछ विपरित स्थिति पैदा होने पर पुलिस को तत्काल सुचित करें।
✓ वहीं एस एच ओ सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि बड़हरा और मिश्रौली में धार्मिक स्थलों पर बने लाल निशान पर प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम का पालन करें और परंपरा का अनुपालन करें। इस दौरान बैठक में सोलह गांव के डोल आयोजकों, प्रधानों को बुलाया गया था। लोगों द्वारा बिजली की ढीले तार को ठीक करने, साफ- सफाई के लिए की गई मांग पर सभी कार्य समय से कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दीक्षित के द्वारा किया गया।
✓ इस मौके पर सीओ सदर अभिषेक कुमार अजेय,एक्सियन विद्युत दिग्विजय सिंह एसडीओ रविन्द्र वर्मा, जेई शुभम गौड़, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, आनंद दीक्षित, पिंटू मिश्रा, प्रसिद्ध नारायण चौबे , प्रधान जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील दीक्षित,धर्मेंद्र उपाध्याय , मोहन गुप्ता ,भोला यादव, आद्या राय, अकलीम बबलू, कृष्ण मोहन रौनियार, हाफीज बशीर, दूधनाथ वर्मा, शंभूशरण मिश्र, मनोज दीक्षित, ऐहसान , राजकुमार वर्मा , मुरारीलाल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।