13वीं जिला खो खो प्रतियोगिता कुशीनगर के दूसरे दिन रियल पैराडाइज ने जेडीएस को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कमलेश वर्मा द्वारा बच्चों से हाथ मिलाते हुए किया गया।
✓ 13वीं खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन रियल पैराडाइज की टीम ने जेडीएस की टीम को हराते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।
✓ अंडर 14/17/19 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में रियल पैराडाइज एकेडमी के बच्चों का मुकाबला जेडीएस स्कूल के बच्चों से हुआ।
✓ खो खो प्रतियोगिता में रियल पैराडाइज एकेडमी के बच्चों ने पूरी तन्मयता से प्रतिभाग करते हुए जेडीएस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
✓ प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने ताली बजा कर एक दूसरे का हौसला अफजाई किया।
पड़रौना/कुशीनगर :- कुशीनगर जनपद के पड़रौना स्थित जेडीएस स्कूल में 13वीं जिला खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर 14/17/19 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता के दौरान रियल पैराडाइज एकेडमी का मुकाबला जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेली गई! खेल के दौरान ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की लालसा लिए दोनों टीम के बच्चों ने एक दूसरे को शिकस्त देने की पुरजोर कोशिशें की! तमाम कोशिशों को नाकाम करते हुए रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना टीम ने जेडीएस इंटरनेशनल के टीम को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से रियल पैराडाइज एकेडमी के बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ गई! सभी एक दूसरे को गले लगाते हुए खुशी का इजहार किया।
अंत में मुख्य अतिथि डा. कमलेश वर्मा के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान जिला खो खो संघ के सचिव बी एन मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, ऑब्जर्वर अमर सिंह भी उपस्थित रहे।
जहां एक तरफ रियल पैराडाइज एकेडमी के बच्चों में खो खो प्रतियोगिता में जीत की खुशी दिखी तो वहीं दूसरी तरफ विद्यालय में छुट्टी से पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पूर्व में ही विद्यालय को सजाते हुए बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के रूप में विद्यालय परिवार का मन मोह लिया।