कुशीनगर/मथौली :- “हर घर शौचालय” योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
✓ ग्राम पैकौली :- पैकौली गांव निवासी रमजान का दो वर्षीय बेटा आसिफ अपने दरवाजे के सामने खेल रहा था। पास में शौचालय के टंकी के लिए गड्ढे की खुदाई हुई थी जो बारिश के पानी से भरा हुआ था। खेलते समय बच्चा शौचालय के गड्ढे में जा गिरा। काफी समय बाद जब बच्चा दरवाजे पर नहीं दिखा, तो घर वाले उसकी तलाश करने में लग गए। जब लोगों ने उसे शौचालय के गड्ढे में देखा तो बाहर निकाला। निकलने के बात जब घर वाले बच्चे के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी तो परिजन उसे हाटा सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। रमजान के तीन बेटे में आसिफ सबसे छोटा था। घर वाले देर शाम को शव दफना दिए।
मथौली/कुशीनगर :- थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र के पैकौली गांव निवासी दो वर्षीय मासूम बच्चे की शौचालय बनाने हेतु खोदे गए गढ्ढे में गिरकर शुक्रवार को मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो सभी परिवारीजन सन्ना रह गए। परिजनों का आरोप है कि “हर घर शौचालय” योजना के तहत, ग्रामसभा की तरफ से शौचालय टंकी के लिए गड्ढे की खोदाई की गई थी।