बिशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा लीलाधर छपरा में सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा, “अन्नपूर्णा भवन” का किया गया लोकार्पण।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
✓ अन्नपूर्णा भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सादर विधायक मनीष जायसवाल ( मंटू ) सहित विशुनपुरा ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर :- बिशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा लीलाधर छपरा में शनिवार को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया गया। पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया।मुख्य अतिथि ने अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वृक्षारोपण भी संपन्न हुआ।पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, शोषितों और अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के प्रति चिंतित रहते हैं, इसीलिए उनकी सभी कल्याणकारी योजनाओं गरीब, महिला, वंचित और किसान प्राथमिकता के आधार पर है। भारत में बिना किसी भेदभाव के पात्रों को निशुल्क राशन मिल रहा है।
✓ बिशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा लीलाधर छपरा के उचित दर विक्रेता को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) उन्होंने कार्ड धारकों को बताया कि सीएससी जनसेवा केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि अब मॉडल उचित दर दुकान पर मिलेंगी। इससे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अपने इन ऑनलाइन काम के लिए मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
✓ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सभी उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों को स्थापित किया गया है। जो कि ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट है। इससे घटतौली की संभावना शून्य है। और राशनकार्ड धारकों को उनका पूरा खाद्यान्न प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक सिंह, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार , तकनीकी सहायक अजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सचिव विनोद यादव ग्राम प्रधान मनोज शंकर, खजुरिया प्रधान मारकंडे गुप्ता ,प्रधान प्रतिनिधि पिपरा दिनेश जायसवाल , संचालक मुनिब गौतम ने किया,कोटेदार बीगू यादव,मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे ,रामाज्ञा चौहान ,मंडल मंत्री दिनेश राय ,रितेश दुबे ,सुनील राय, भोला जायसवाल, हरीश पांडे,काशीनाथ गौतम , किशोर शर्मा,पूर्व प्रधान कुबेर चौहान ,आदि मौजूद रहे।