पति ने “रील्स”बनाने से किया मना, तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ :- जानकारी के मुताबिक, महिला के फॉलोवर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी. ऐसे में महिला ने रील बनाना जारी रखा. पति हमेशा पत्नी को रोक-टोक करता रहता था. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. हर रोज बनने वाली रील पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते थे।
अलीगढ़/यूपी :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला को रील बनाने का शौक था, वो करीब ढाई साल से रील बना रही थी. हालांकि, पति को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं था. ऐसे में उसने पत्नी को रोका तो गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के परिजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, महिला के फॉलोवर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी. ऐसे में महिला ने रील बनाना जारी रखा. पति हमेशा पत्नी को रोक-टोक करता रहता था. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. हर रोज बनने वाली रील पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते थे. जब भी पति उसकी रील पर उन कमेंट को देखता तो पति आक्रोशित होकर उसे सोशल मीडिया पर दूर रहने की बात कहता, लेकिन नसीहत के बावजूद भी पत्नी अपनी फैंस फॉलोइंग का हवाला देते हुए सोशल मीडिया से दूर रहने से पति को मना कर दिया. ऐसे में पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया।
✓ परिजनों का क्या है कहना?
पूरे मामले पर मृतिका के पिता हफीज पुत्र हवीब निवासी फतेपुर सीकरी ने थाने में दी गई तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान की शादी चांद पुत्र जान मोहम्मद निवासी पिलखना थाना अकराबाद अलीगढ़ के साथ 2019 में की थी, जिसमें आरोपी हर रोज उनकी बेटी को ससुराल की तरफ से मारपीट का शिकार बनाया जाता और उसे हर रोज बांझ होने का ताना देते हुए मारपीट की जाती है, जिसके चलते उनकी लड़की की हत्या कर दी है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
✓ जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के पिलखना चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।