कुशीनगर विशुनपुरा थाने के सिपाही के प्रताड़ना से नदी में डूब आत्महत्या करने का लगाया आरोप।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय/आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर

ब्रेकिंग/कुशीनगर :- मामला विशुनपुरा थाने के बैकुंठपुर कोठी का है जहाँ पर थाने के एक सिपाही मृतक के घर जाकर कल शाम को गाली गलौज दिया गया तथा आज सुबह थाने पर बुलाया था। परिजनों के मुताबिक शौचालय निर्माण के मामले में मृतक का पट्टीदारों से विवाद चल रहा था, तथा आपस में झगड़ा भी हुआ था, उक्त मामले में मृतक के द्वारा थाने पर तहरीर भी दिया गया था। इस मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय विशुनपुरा थाने के सिपाही द्वारा उल्टे मृतक पर ही दबाव बना रहा थे। इसी क्रम में क्रम में कल द्वारा उसके दरवाजे पर जाकर गाली भी दिया गया। न्याय न मिलता देख मृतक ने आत्मघाती कदम उठाया और नदी में छलांग लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया! ऐसा मृतक के परिजनों का आरोप है। वैसे विशुनपुरा पुलिस के बारे में यह चर्चा सरेआम होने लगी है कि, यहां पर बिचौलिया तंत्र पूरी तरह से हावी है और पीड़ित को न्याय पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। नवागत कप्तान से लोगो को उम्मीद है कि वह थाने पर ब्याप्त अराजकता से आम जनमानस को अवश्य मुक्ति दिलाएंगे।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाने का मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed