थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत एक मृत व्यक्ति द्वारा एफआईआर पंजीकृत कराये जाने की घटना में संज्ञान लेकर एक टीम गठित कर की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दी गयी जानकारी।
धनंजय कुमार पाण्डेय/आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
कुशीनगर/ऊ.प्र. :- जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत एक मामला मा0 न्यायालय के तरफ से आया था जिसमें यह बात कहीं गयी है कि 2014 में एक मृत व्यक्ति शब्द प्रकाश द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा एक टीम गठित कर सभी तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिये गये। जांच से प्रथम दृष्टया एक मृत्यु प्रमाण पत्र जो 2011 का दिखाया गया लेकिन तहसील से एक और मृत्यु प्रमाण पत्र जो 2016 का प्राप्त हुआ है और यह भी प्रकाश में आया है कि 2014 में एक मुकदमा जो वादी है जिसकी मृत्यु 2011 में हो गयी है उसके द्वारा लिखवाया गया लेकिन उसमें जो विपक्षी पुरुषोत्तम है जो कोर्ट में यह दलील दी है कि इसकी मृत्यु 2011 में हो गयी है उसने भी 2014 में एक क्रास मुकदमा लिखवाया है। इसी व्यक्ति के खिलाफ जिसको यह आरोप लगा रहा है इनकी मृत्यु हो गयी है वह व्यक्ति शब्द प्रकाश 2014 में जिवित है। जांच में यह प्रकाश में आया है कि 2016 में इसकी मृत्यु हुई है और यह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था इसका मुम्बई में ईलाज हुआ था जिसके संबंध में कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए है। इस पुरे प्रकरण में सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है इसमें विपक्षी द्वारा धोखाधड़ी कर जो भी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाये गये हैं जांचोपरान्त उन सबके विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी।