पुलिसिया इकबाल को दी चुनौती, हाइवे पर फिर पकडे गए गो तस्कर।
धनंजय कुमार पाण्डेय/आपकी आवाज़ न्यूज
✓ चार राशि गोवंश के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, छोटे मालवाहकों का हो रहा प्रयोग।
कुशीनगर :- जिले के हाइवे थानाक्षेत्रों के रास्ते पशु तस्करी का मामला थम नहीं रहा है। लगातार हो रहे पुलिसिया कार्ररवाई के बाद भी पशु तस्कर गोवंश की तस्करी के लिए जिले से गुजरने वाले एनएच 28 हाइवे को ही अपना आसान रास्ता बना रखा है। पिछले छह महीनों में करीब सत्तर से अधिक हुई पुलिस कार्रवाई और मुठभेड में एक सौ से अधिक गोवंश को पुलिस मुक्त करा चुकी है, लेकिन बेखौफ तस्कर लगातार छोटे मालवाहकों से प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। पटहेरवा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एनएच 28 हाइवे के महुअवा कट के पास घेराबंदी करके पिकअप वाहन से तस्करी कर वध के लिए बिहार राज्य ले जाए जा रहे चार गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया है। पुलिस की इस कार्ररवाई में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों की पहचान राजकुमार कन्नौजिया पुत्र दिनेश कन्नौजिया साकिन लक्ष्मनपुर थाना पुरा कलन्दर जिला अयोध्या व सूरज यादव पुत्र रामबहादुर यादव साकिन सनेथु लाला पुरवा थाना पुरा कलन्दर जिला अय़ोध्या के रूप में हुई है। पटहेरवा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
✓ लाइनर और मुख्य आरोपी हो जा रहे हैं फरार!
सूत्रों की माने तो पटहेरवा पुलिस की कार्रवाई में पिकअप में मौजूद दो तस्करों गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के मुताबिक फरार तस्कर ही मुख्य आरोपी है। अभी चार दिन पहले ही कोतवाली हाटा पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुए मुठभेड में दो पशु तस्कर घायल हो गए थे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक तस्करी में लाइनर के तौर पर आगे आगे चल रहा तीसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा।
पशु तस्करों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई किया जा रहा है। किसी भी कीमत पर पशु तस्करी या अवैध काम जनपद के रास्ते नहीं होने दिया जाएगा।