अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा पहुंचे अधिवक्ताओं के बीच, बोले दोषी लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट/सहारनपुर :- बीते दिनों जनपद सहारनपुर के देवबंद तहसील में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा बुधवार को तहसील देवबंद पहुंचे।
पूर्व सांसद ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिल की कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पूरे प्रकरण की मुख्यमंत्री को जानकारी दी जा रही है। दरअसल बुधवार को पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा पार्टी नेताओं के साथ बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे और अधिवक्ताओं से पूरे मामले की जानकारी ली। अधिवक्ताओं की और से अध्यक्ष नरेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर सुरेश चंद त्यागी ने पूर्व सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए हमले के मामले की आरोपियों का हल्की धाराओं में चालान किया है। जिससे पुलिस से अब उन्हें न्याय की आस नहीं है। दोषी लोगों पर सत्य कार्रवाई होनी चाहिए जो भविष्य में नजीर बने। पूर्व सांसद राघव लखनपाल द्वारा अधिवक्ताओं से मामले की जानकारी लेने के बाद कहा कि दोषी लोग चाहे कितने ही मजबूत क्यों ना हो योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे लोगों को छोड़ेगी नहीं। उन्होंने कहा जनपद के अधिकारियों से फोन पर वार्ता हुई है उन्हें उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। देर शाम तक उनसे फोन पर वार्ता होने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यालय से उनकी बात हो चुकी है। जिस पर अधिवक्ताओं ने सांसद के आश्वासन का समर्थन किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद मुसर्लिन, देश दीपक त्यागी, यशपाल त्यागी, सियानंद त्यागी, दुष्यंत त्यागी, रविंद्र पुंडीर, सुरेश त्यागी, ठाकुर सुरेंद्र पाल, अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद, एडवोकेट, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, ठाकुर अनुज कुमार, राजवीर शर्मा, सचिन त्यागी, अब्दुल गनी, बरहम सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।