धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर :- मौसम के पहले बरसात में ही जिला अस्पताल पानी से भर गया जिससे मरीजों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कुशीनगर/जिला अस्पताल :- ये तस्वीर कहीं और की नहीं बल्कि कुशीनगर जिला अस्पताल रविंद्रनगर धूस का है जो मौसम के पहले बरसात में ही अस्पताल का पूरा परिसर जलमग्न हो गया! अस्पताल परिसर में जल जमाव हो जाने के कारण मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो जिला अस्पताल के विकास के लिए लाखों करोड़ों खर्च हो रहे हैं लेकिन बरसात के पानी से जिन दिक्कतों का सामना मरीजों को उठाना पड़ रहा है उससे निजात पाने के लिए जिला अस्पताल अब तक कोई ठोस कदम उठाते नज़र नहीं आ रही है।
✓ मरोजों को अन्य कैसे कैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है?
✓ जिला अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्डों के रहते हुए भी लोगों द्वारा वाहनों को सही तरीके से न लगाए जाने के कारण मरीजों को अंदर ले जानें व ले आने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
✓ लोगों द्वारा वाहन खड़ा करते समय वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों द्वारा देख कर भी अनदेखा कर दिया जाता है उन्हे रास्ता छोड़ कर सही तरीके से गाड़ियों को लगाने की जहमत भी ये सुरक्षाकर्मी नहीं उठाना चाहते।
✓ मरीजों को एंबुलेंस तक ले जाने व ले आने के लिए जिला अस्पताल का कोई वार्ड ब्वाय उनके साथ नहीं होता! ये कार्य भी मरीजों के साथ आए परिजनों को स्वयं ही करना पड़ता है।