लखनऊ/चांद ने युवक की पैंट उतारकर पूछा ‘हिन्दू हो या मुसलमान’ जमकर की पिटाई, जांच में जुटी गुडंबा पुलिस।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ चांद ने युवक की पैंट उतारकर पूछा ‘हिन्दू हो या मुसलमान’, जमकर की पिटाई, मामले की जांच में जुटी लखनऊ की गुडंबा पुलिस।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में हिन्दू मुसलमान जैसे मुद्दों पर जमकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसी विवाद के बीच हिन्दू मुस्लिम जैसे विवाद से जुड़ा एक मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां चप्पल चोरी का आरोप लगाकर विशेष समुदाय के युवकों ने शशांक नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित ने उक्त मामले में आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने पैंट उतारकर पहले उसका धर्म पूछा और फिर उसकी पिटाई की, घटना के बाद मामला थाने पहुंचा! तो पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
✓ चप्पल चोरी से जुड़े मामले में, पैंट उतारकर आरोपियों ने की पिटाई।
दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के शंकर पुरवा द्वितीय यूनिटी सिटी चौराहे के पास का बताया जा रहा है। पीड़ित शशांक ने बताया कि, वो अपने निजी काम से जा रहा था! तभी रास्ते में बाइक बनाने वाले चांद नाम के व्यक्ति चप्पल चोरी का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया, पीड़ित का कहना है कि, वह अपने दोस्त से चप्पल लेकर आया था लेकिन आरोपी चांद और उसके साथियों ने बिना कुछ कहे सुने पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने शशांक की पैंट उतारकर उससे हिन्दू हो या मुसलमान पूछा और उसके बाद भी शशांक की जमकर पिटाई की। पिटाई करने के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को वहां से भगा दिया।
✓ पुलिस की हिरासत में आया एक आरोपी, तो वहीं पुलिस पर मामले को सलटाने का लगा आरोप।
इस घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी को हुई, जिसके बाद वे बच्चे को लेकर थाने पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उक्त घटना रविवार की है। कल से ही गुडंबा पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है। कार्यवाही के नाम पर पुलिस की ओर से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। वहीं, सोमवार को थाने पर क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चांद नाम के युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक की ओर से लगाये गए आरोपों की जांच की जा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाश कर रही है।