लक्ष्मीपुर गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ, 501कन्याओ द्वारा निकाला कलश यात्रा।

0
image_editor_output_image2135864999-1745122155228.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश

✓ लक्ष्मीपुर शिव मंदिर से 501 कन्याओं द्वारा पिला वस्त्र धारण कर निकला कलश यात्रा।

✓ शिव मंदिर से निकले कलश यात्रा के मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन कुमार दुबे रहे।

कुशीनगर :- नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ यज्ञाचार्य वशिष्ट पाण्डेय के मार्गदर्शन में भग्तिमय गीतों के बीच कलश यात्रा निकाल कर किया गया। उक्त कलश यात्रा के मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन कुमार दुबे रहे।

शनिवार सुबह 501 कन्याए पिला वस्त्र पहन कर मंदिर परिसर में एकत्र हुए वहां से सर पर कलश रख गाजे वजे के साथ परसौनी, नेबुआ रायगंज, सेखुई, धरनीपट्टी होते हुए पनियहवा नारायणी घाट पर पहुंचीं, जहाँ विद्वानों के बैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा के बीच बज रहे भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसी बीच पनियहवा पुलिस चौकी के समीप छितौनी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए जलपान की ब्यवस्था की गई।इसी कड़ी में पाँच मन्दिरो का मिलान भी हुआ। ततपश्चात कन्याओ द्वारा जल भर कर कलश यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहाँ पुनः मंत्रोच्चार के बीच उसे स्थापित कर यज्ञ प्रारंभ किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर धीरज तिवारी, ग्राम प्रधान नौरंगिया/प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोष मणि त्रिपाठी, यज्ञ समिति के संयोजक रामछबिला पाण्डेय, श्री किशुन जयसवाल, रामशंकर यादव, हृदेश यादव, रमेश चंद दुवे, सोनू शुक्ला, बिनोद तिवारी, सम्भव मिश्र, नवल किशोर पाल, नथुनी राजभर, वकील राजभर, गंगेश यादव, सुरेंद्र यादव सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed