पड़रौना नगर का वार्ड संख्या 22 केशव बलिराम हेडगेवार नगर बारिश होते ही बन जाता है तालाब।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ पड़रौना नगरपालिका के वार्ड संख्या 22 में हल्की बारिश की बूंदों ने खोली पोल।
✓ बिन बादल बरसात से वार्ड के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियां।
✓ बीते कुछ महीनों से चल रहे सीसीरोड निर्माण कार्य में देरी से लोगों को करना पड़ रहा है तमाम दिक्कतों का सामना।
पड़रौना :- बात करें पड़रौना नगर के तमाम सड़कों की तो विगत वर्षों में नगर में सड़कों और बिजली व्यवस्थाओं को लेकर काफी हद तक विकास की गाथा गति नजर आ रही हैं। लेकिन पड़रौना नगर के वार्ड संख्या 22 “केशव बलिराम हेडगवार नगर” में बीते कुछ महीनों से सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है! लेकिन कुछ माह का समय बीत जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य जस का तस पड़ा हुआ है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि बीते दिनों में हुई हल्की बारिश की बूंदों से वार्ड में लोगों के घरों के सामने काफी जल जमाव हो गया, जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ वार्ड के लोगों ने बताया कि बीते दिनों ऐसे ही बारिश की हल्की बूंदों के कारण हम लोगों के घरों के सामने सड़कों पर जल जमाव हो गया। जिसके कारण घर के आस पास मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया कि लोगों का सोना दुश्वार हो गया! वहीं जल जमाव को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि इस जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा हो जाता है कि मच्छरों से होने वाली कई खतरनाक बीमारियों के होने का भय बना रहता है।
✓ साफ सफाई को लेकर क्या कहते हैं लोग।
नगर के वॉर्ड संख्या 22 में साफ सफाई के बारे में जब लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, वार्ड में नियुक्त सफाई कर्मचारी कभी कभी आते हैं और सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते हैं, वार्ड में वर्षों बीत गए लेकिन नालियों में किसी तरह का कोई कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं हुआ है जिससे कि नालियों से उत्पन्न होने वाले कीड़े नष्ट हो जाएं, जिससे कि गंभीर बीमारियों का होना संभव ना हो।
✓ क्या कहते हैं वार्ड नंबर 22 के सभासद?
वार्ड सभासद से जब इस बारे में जब टेलीफोनिक वार्ता के दौरान उनके भाई ने अपने मोबाइल से बात कराई तो उन्होंने कहा कि, हमारे वार्ड में काम को लेकर किसी को कोई दिक्कत नहीं है, काम हो रहा है धीरे धीरे हो जाएगा, इस तरह की बातों को बताते हुए उन्होंने बात को टाल दिया।