अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने संवाददाताओं को बताया कि, उनका भतीजा रमजान की ‘सहरी’ के लिए घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया।
अलीगढ़ :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पुराने शहर में शाह जमाल के पास तेलीपाड़ा इलाके में उस समय हुई जब हारिस (20) नामक युवक अपने घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई, राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो वे उनकी ओर भी गोलियां चलते हुए भाग निकले।
हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने संवाददाताओं को बताया कि उनका भतीजा रमजान की ‘सहरी’ (सुबह का खाना) के लिए घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया। हालांकि, हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिवार के सदस्यों को संदेह है कि यह वारदात पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।