संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने की जांच शुरू।

धनंजय कुमार पाण्डेय, संवाददाता, कुशीनगर
✓ खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिया में 15 वर्षीय किशोर की मौत से क्षेत्र में सनसनी।
✓ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर :- खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथियां में एक 15 वर्षीय किशोर की छत की कुंडी से फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई! घटना सोमवार रात्रि की है। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! थाना क्षेत्र के हथियां गांव निवासी अमरनाथ गोसाई पुत्र महातम सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव केअन्य साथियों के साथ चंदा आदि इक्ट्टा करने में जुटे हुए थे, इसी क्रम में दिन में खड्डा बाजार से घर पहुंचा तो, शाम के समय संदिग्ध अवस्था में कमरे के छत पर लगी कुंडी से फंदा लगाकर लटकता हुआ पाया गया, इसे देख घर वालों के होश उड़ गए और परिवार में चिख पुकार मच गई। सूचना खड्डा पुलिस को मिली तो पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच करने में लगी हुई है! यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मौत आत्महत्या है या आत्महत्या है या फिर इसमें किसी बाहरी कारण की भूमिका हो सकती है। सोमवार को दोपहर बाद शव घर पहुंचने के बाद परिजन दाह संस्कार में लगे गए।