कुशीनगर में विद्युत स्पर्शघात से तीसरी कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत, जिम्मेदार कौन?

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत घर लौट रहा था कक्षा 3 में पढ़ने वाला छात्र सत्यम।
✓ सड़क के बगल में गुजरी 11 हज़ार वोल्टेज लाइट के खम्भे में एक एलटी तार जमीन में अर्थ किया गया था, जिससे छूने के दौरान हुई मौत।

कुशीनगर :- जनपद में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मड़ार विंदवलिया गांव के घाट टोला निवासी एक तीसरी कक्षा के छात्र की विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं इस घट से पूरा गांव शोकाकुल है। सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले कर पीएम हेतु भेज अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।
बताते चलें कि मादार विंदा के घाट टोला निवासी अरविंद यादव का आठ वर्षीय लड़का सत्यम जो कि प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर में कक्षा 3 का छात्र है! आज स्कूल से छुट्टी के बाद लगभग 4 बजे अन्य बच्चों के साथ घर लौट रहा था, तभी सड़क के बगल से गुजरी 11 हज़ार वोल्टेज लाइट के खम्भे में एक, एलटी तार जमीन में अर्थ किया गया है, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। उसके बगल से गुजरने के दौरान सत्यम पोल में चिपक गया। उसे चिपका देख साथ जा रहे बच्चों ने शोर मचाते गांव में पहुंचे। बच्चों का शोर सुन घटना के बारे में लोगों को जानकारी हुई। जब तक ग्रामीण दौड़ कर घटना स्थल तक पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान का कहना है कि है बिजली के करंट से बच्चे की मौत हुई है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।