नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के किशुनपुर विजयपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

0
image_editor_output_image-701631546-1740318108346.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ किशुनपुर विजयपुर के प्रधान प्रतिनिधि एवं नेबुआ नौरंगिया प्रधान संघ अध्यक्ष श्री हेमंत शुक्ला ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

✓ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की गई दवाईयां।

✓ उपस्थित चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दिया निःशुल्क परामर्श।

कुशीनगर :- आज कुशीनगर जनपद में नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के ग्राम पंचायत किशुनपुर विजयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष श्री हेमंत शुक्ला के द्वारा किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन-रविवार को सुबह 10 बजे से किया गया। तत्पश्चात इस हेल्थ कैंप में अनुभवी चिकित्सकों के पैनल जिसमें डॉ.प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी ( पू.चिकित्सक गर्ग हास्पिटल, गोरखपुर ), डॉ.मदन मोहन ( खैराबाद आई हास्पिटल कानपुर ) व डॉ आशीष कुमार ( शिशु एवं स्त्री रोग लखनऊ ) की देखरेख में जरूरतमंद व्यक्तियों का निःशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श देते हुए दवाओं का भी वितरण किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के क्रम में लगभग 150 लोगों का इलाज हुआ। जिसमें आंख की जांचकर आई ड्राप और दवा दिया गया, तथा शिशुओं ( छोटे बच्चों ) का जांच के उपरांत दवाइयां उपलब्ध कराई गई। तत्पश्चात शिविर में आए हुए जरूरत मंद लोगों का ब्लडप्रेशर, शुगर, थाइरायड, बुखार, पेटदर्द, कमरदर्द, सरदर्द इत्यादि की जांच कर दवा वितरित हुआ।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के इस क्रम में रामपत प्रसाद उम्र 50 वर्ष, केश्वर यादव उम्र 55वर्ष, कलावती देवी उम्र 47 वर्ष, इंदिरा देवी उम्र 70 वर्ष, संगीता देवी उम्र 48 वर्ष, ईशा अंसारी उम्र 68 वर्ष, शुकरी अंसारी उम्र 75 वर्ष, रेहाना खातून उम्र 50 वर्ष, भुटेली वर्मा उम्र 63 वर्ष, ब्यास मुनी शुक्ल उम्र 61 वर्ष, सुधई प्रसाद उम्र 48 वर्ष, इन्नर प्रसाद उम्र 44 वर्ष, रामप्यारे मद्धेशिया उम्र 58 वर्ष, ओम प्रकाश मिश्र उम्र 69 वर्ष, व इफ्तेखार अंसारी उम्र 24 वर्ष जैसे कई लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए संबंधित बीमारियों का दवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed