दिल्ली में सोमवार से नई विधानसभा का सत्र, पहले दिन विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, स्‍पीकर का चुनाव; इस दिन पेश होगी CAG रिपोर्ट।

0
image_editor_output_image-988437571-1740286028377.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ दिल्‍ली में नई विधानसभा का पहला सत्र, 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा।

✓ आज ही 24 फरवरी 2025 को विधानसभा स्‍पीकर का होगा चुनाव।

✓ अगले दिन 25 फरवरी 2025 को 14 विभागों की सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।

नई दिल्‍ली :- दिल्‍ली में सोमवार से नई विधानसभा का पहला सत्र आयोजित किया जाएगा, आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को सुबह नव-निर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे और इसी सत्र के दौरान विधानसभा में सीएजी ( CAG ) की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी, इससे पहले, शनिवार को दिल्‍ली सरकार की अहम बैठक हुई! इसमें विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और अहम निर्णय लिए गए।

दिल्‍ली में नई विधानसभा का पहले सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा, इसके बाद इसी दिन विधानसभा स्‍पीकर का चुनाव भी होना है! वहीं अगले दिन 25 फरवरी को 14 विभागों की सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।

विधानसभा की कार्य सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्पीकर चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी।

70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के 22 विधायक चुनकर आए हैं, आम आदमी पार्टी ने अभी तक विपक्ष के नेता का नाम घोषित नहीं किया है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय को इस पद के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है।

✓ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा!

दिल्‍ली सरकार की आज आयोजित बैठक में बारिश के मौसम के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर चर्चा की गई! बैठक में जलभराव वाले दो दर्जन जगहों की पहचान की गई है, इनमें भैरव मार्ग, मिंटो रोड और पुल प्रह्लाद जैसे इलाके शामिल हैं।
इसके साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार का जोर साफ-सफाई पर रहेगा! खासतौर पर सड़कों और फ्लाई ओवर की साफ-सफाई रखने पर काफी ध्‍यान दिया जाएगा! इसके साथ ही सड़क किनारे सौंदर्यीकरण को लेकर ज्‍यादा पैसे खर्च होने के कारण इसका भी रिव्‍यू किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला समृद्ध योजना को लेकर भी चर्चा हुई, महिला समृद्ध योजना में महिलाओं की आय को लेकर नियम बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed