भागलपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप, विक्षिप्त युवक ने चाचा समेत दो लोगों की कर दी हत्या।

0
image_editor_output_image-2085290984-1739640695945.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, भागलपुर बिहार

✓ गुस्साई भीड़ ने विक्षिप्त युवक को पिट पिट कर मार डाला।

बिहार :- भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले युवक छोटू ने देर शाम अपने चाचा सहित दो लोगों की हत्या कर दी, एक अन्य युवक को भी पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, तभी ग्रामीण इकट्ठा हुए और काफी  आक्रोशित हो गए, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को बांधकर इतना पीटा की आरोपी युवक की इलाज के दौरान  जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में, देर रात उसकी मौत हो गई, ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, आरोपी मृतक छोटू के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था! आरोपी मृतक की पिटाई से उसके चाचा राजीव राय की गांव के बाहर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश की मायागंज अस्पताल में देर रात मौत हो गई! जख्मी युवक छोटू कुमार का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इस घटना को लेकर डीएसपी सीटी 2 राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम भी जांच के लिए जुटी हुई है। घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है, आरोपी की मौत हो गई है, वह मानसिक रूप से बीमार था। मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपने चाचा की गला रेत कर हत्या कर दी थी। उसके चाचा के गले के ऊपर के भाग का पता ही नहीं चला इस बात की आशंका जताई जा रही है कि, धारदार हथियार से उसने चाचा राजीव राय का गला रेट कहीं फेंक दिया, चाचा की हत्या करने के बाद देर शाम हुआ तो हाथ में डंडा लिए खुलेआम घूमने लगा। इस दौरान ग्रामीण जयप्रकाश उसे दिख गया और उस पर डंडे से हमला कर दिया, उसे पीटने के बाद अपने दरवाजे पर बैठ मोबाइल देख रहे युवक छोटू कुमार पर भी हमला कर दिया। इस घटना के पीछे किसी प्रकार के कारण का अभी तक कोई नहीं बता पा रहा है।

वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि, आरोपि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जिसने दो लोगों की बुरी तरह हत्या कर दी और एक युवक को डंडे से पीट कर पूरी तरह घायल कर दिया, जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक की पीट-पीटकर जान ले ली, पुलिस सत्यापन के हर बिंदु पर कार्य कर रही है। एफएसएल की टीम भी अपने कार्य  की जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed