प्रयागराज/आधी नींद में थे लोग, तेज रफ्तार गाड़ी ने ले ली 10 जिंदगियां, सड़क पर मची चीख-पुकार।

0
image_editor_output_image1500498203-1739594975288.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, प्रयागराज यूपी

✓ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रयागराज संगम स्नान के लिए बोलेरा से जा रहे थे श्रद्धालु।

✓ बस सवार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के श्रद्धालु महाकुंभ से वाराणसी लौट रहे थे, तभी आधी रात को तेज रफ्तार बस और बोलेरो में हुई भिड़ंत।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस के बीच आधी रात को कुछ ऐसा घटा कि 10 जिंदगियां एक ही झटके में खत्म हो गईं! तो वहीं 19 लोग बुरी तरह घायल हैं! बताते चलें कि, रात का वक्त था और छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तो वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बस सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक से बस और बोलेरो आपस में जा भिंडे! हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, उसके आगे का हिस्सा तो जैसे पूरी तरह खत्म हो गया।

✓ आधी रात को क्या हुआ?

✓ बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म।

इस हादसे का एक वीडियो सामने आया, जिसमें क्षतिग्रस्त बोलेरो और बस दोनों दिखाई दे रहे हैं, बोलेरो तो पूरी तरह से खत्म सी दिख रही है, वहीं बस का आगे का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है, माना जा रहा है कि वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से ये भीषड़ हादसा हुआ है, हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, मामले की जांच चल रही है ताकि हादसे की सही वजह पता लग सके।

✓ वाहन से हटा कंट्रोल, तो हुआ हादसा!

माना ये भी जा रहा है कि रात के समय ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वाहन से उसका नियंत्रण छूट गया होगा और दोनों वाहन एक दूसरे से जा टकराए होंगे, आस पास के लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, स्थानीय लोगों ने ही शवों और घायलों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया, सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए! वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का इलाज करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed