प्रयागराज महाकुंभ में दुर्घटना के दौरान मृत लोगों के प्रति पडरौना न.पा. अध्यक्ष ने जताया गहरा शोक।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ पडरौना नगर के समाज सेवी अंशुमान बंका ने मृत लोगों के प्रति व्यक्त किया शोक-संवेदना।
✓ यह एक बहुत ही हृदय -विदारक घटना है, यह एक चूक थी, जिसकी वजह से कुछ लोगों की जानें चली गईं. अंशुमान बंका
कुशीनगर :- पड़रौना नगर के समाज सेवी अंशुमान बंका ने पत्रकारों से बात चित करते हुए कहा कि, प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान जनता की चूक की वजह से जो जनहानि हुई है, उस पर मैं गहरा दुःख व्यक्त करता हूं! उन्होंने कहा कि, इसे भगदड़ में जिन लोगों की मौतें हुई हैं वो बेहद ही निंदनीय है, इसमें कहीं ना कहीं आम जनमानस के द्वारा भूल-चुक हुई जिसके कारण कुछ लोगों को मौत का सामना करना पड़ा! हालांकि वहां जैसे ही स्थिति खराब होती दिखाई, मेला प्रशाशन ने आधे घंटे के अन्दर स्थिति पर काबू पा लिया, जिससे स्थिति पुनः सामान्य हो गई और लोग फिर अपने कार्यों को सुचारू रूप से करने लगे।
उन्होंने कहा कि, माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार और उनकी व्यवस्थाओं पर कोई उंगली नहीं उठा सकता, मेला प्रशाशन शुरू से ही अपनी ड्यूटी को लेकर मुस्तैद था! हां ये अवश्य कहूंगा कि, इतने बड़े महाकुंभ मेले पर कहीं न कहीं किसी की कु-दृष्टि बनी हुई थी कि कोई घटना हो जिससे हमें वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े करने का मौका मिले, ये घटना बस ऐसे सोच का ही नतीजा है, जिसे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पूरा नहीं होने दिया! और शीघ्रातिशीघ्र स्थिति पर काबू पा लिया गया।