बजट 2025 :- वित्त मंत्री की खुलेगी पोटली, किसकी खुलेगी किस्मत, किसकी होगी जेब खाली?

0
image_editor_output_image348621029-1738385411169.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (शनिवार) को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे करेंगी पेश।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman)  कुछ ही समय में 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में पेश करेंगी. इससे पहले वह लगातार सात बार बजट पेश कर इतिहास रच चुकी हैं. वो छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट सीतारमण पेश कर चुकी हैं.  पूरे देश की नजर आम बजट पर है. बजट से पहले शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.  मार्केट में 800 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है.  शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया गया था. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं. उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे. इस बार सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी में नजर आईं. बजट टीम के साथ फोटो सेशन करवाने के बाद  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां पर उन्होंने  बजट की कॉपी उन्हें सौंपेंगी।

✓ सीतारमण लगातार 8वीं बार पेश करेंगी बजट!

सीतारमण ने पहली बार केंद्रीय बजट साल 2019 में ही पेश किया था, साल 2019 और 2024 के बीच उन्होंने दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए थे, उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सातवां बजट पेश किया था, उन्होंने सात बजट पेश कर मोरारजी देसाई के लगातार छह बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।

निर्मला सीतारमण के नाम बजट के दिन दो घंटे 42 मिनट बोलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, सीतारमण ने साल 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए अपने भाषण को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था, उन्होंने साल 2020-21 में बजट स्पीच का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया! उन्होंने लोकसभा में 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था, वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 100 मिनट लंबी बजट स्पीच पढ़ी थी, अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में उन्होंने 1 घंटे 31 मिनट में अपने बजट भाषण को पूरा किया था! मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में उनका भाषण 1 घंटा 25 मिनट का था, ये बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया गया था, हालांकि, उन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट 2024 में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया था, वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्त मंत्री का बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed