बस्ती सदर कोतवाली के मड़वानगर में दिनदहाड़े गोली कांड से, मचा हड़कंप।

0
image_editor_output_image-1504804577-1738341380201.jpg
Spread the love

संवाददाता/दिलीप पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, बस्ती उत्तर प्रदेश

✓ बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोली कांड से नगर में मचा हड़कंप।

✓ सूचना पाकर मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस, घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

✓ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से हुए फरार।

✓ बदमाशों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिसिया इकबाल को दी खुली चुनौती।

बस्ती :- सदर कोतवाली के मड़वानगर में दिनदहाड़े गोली कांड से नगर में मचा हड़कंप, दो बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली से भून दिया, दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए, बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दी है, बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन थानों की फोर्स और एसओजी टीम को लगाया गया है,

आपको बता दें, शहबाज नाम के युवक का अजीत यादव और सुंदरम यादव से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, उसी झगड़े को लेकर आज शाहबाज को मड़वानगर में अजीत और सुंदरम ने घेर लिया, पहले शहबाज को जमकर मारा पीटा फिर असलहा निकाल कर दिन दहाड़े गोली मार दी, गोली की आवाज सुन कर कुछ लोग उस तरफ दौड़े, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए, लोगों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, पुलिस ने घायल अवस्था में शहबाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, घटना की सूचना के बाद एसपी अभिनन्दन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया,

एसपी अभिनंदन के द्वारा बताया गया कि, शहबाज का अजीत यादव और सुंदरम यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, उसी बात को लेकर आज उन्होंने शहबाज को गोली मार दी, फिलहाल घायल शाहबाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की फोर्स और एसओजी टीम को लगा दिया गया है, जल्द ही दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed