कुशीनगर में आज जिला उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न।

0
image_editor_output_image497153545-1738152974449.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु व श्रम बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सकुशल सम्पन्न हुई।

कुशीनगर में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न!

कुशीनगर :- बैठक में मेसर्स डॉ० के०डी० सिंह पैरामेडिकल कॉलेज पकड़ी, त०-मैनपुर, कसया कुशीनगर के लंबित धारा-80 को निस्तारित कराये जाने के प्रकरण में स्वीकृति मिल जाने एवं शुल्क जमा कर एनओसी प्राप्त करने की जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। मेसर्स एनीड्रग्स फार्मा इण्डस्ट्रीज, भैंसहां, शाहजहांपुर, कसया, कुशीनगर के इकाई स्थल की भूमि का सीमांकन कराने विषयक प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया। इस पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि भूमि सीमांकन हेतु स्थल पर जंगल, पेड़ आदि को हटवाये जाने के उपरांत सीमांकन की कार्यवाही किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है, जो शीघ्र ही करा लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड फाजिलनगर के संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा, कि बंजर की भूमि होने के कारण रास्ता दिया जाना संभव नहीं है।

उ०प्र० ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के एम०ओ०यू० क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें कृषि,पशुपालन विभाग, उद्यान ,आयुष विभाग, बेसिक शिक्षा एवं पर्यटन विभाग की प्रगति की समीक्षा उपरांत निर्देशित किया गया कि आगामी बैठकों में कार्य प्रगति संबंधी फोटोग्राफ्स अवश्य उपलब्ध कराए जाएं।
       इसके अतिरिक्त निवेश मित्र पोर्टल पर जिले के उद्यमियों / निवेशकों के विभिन्न विभागों से समयबद्ध स्वीकृतियों के जारी किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों की स्थित्ति की समीक्षा की गई तथा इसमें लम्बित प्रकरणों के संबंध में सभी बैंकर्स प्रतिनिधियों से एक एक कर लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु पुछ ताछ की गई, तथा शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० ऋण योजनान्तर्गत प्रगति समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु माह मार्च का इंतजार न किया जाय बल्कि एलडीएम / बैंकर्स के सहयोग से अतिशीघ्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
          उद्योग विभाग द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (युवा) योजना की समीक्षा दौरान अभी तक 341 आवेदन प्राप्त होने तथा 40 आवेदनों को स्वीकृति होने की जानकारी उपायुक्त उद्योग द्वारा दी गई। विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण हेतु आसान एवं सरल प्रक्रिया को अपनाए जाने का निर्देश सभी बैंकर्स सहित एलडीएम को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि बैंकर्स के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से एफआईआर दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा।

जिला श्रम बन्धु की बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण की अद्यतन स्थित से अवगत कराया गया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी ने कन्या विवाह योजना, उप कर की वसूली, बाल श्रम, बंधुआ श्रमिकों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारी गणों के समस्याओं के संबंध में पुछ ताछ करने पर पडरौना नगर में जाम की समस्या, रेलवे क्रासिंग पर खुदाई कर छोड़ दिए जाने, बाई पास सड़क के शीघ्र निर्माण कराने आदि मामलों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं से अपनी दुकान को दुकान के अंदर तक ही रखने की अपील की गई, तथा अन्य मामलों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अधि0 अभि0 विद्युत,सिंचाई, के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed