कुशीनगर/देश के भविष्य की संरचना गांवों के आर्थिक आजादी व विकास से ही सम्भव।

0
image_editor_output_image367147305-1738060443421.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ डॉ.देवेंद्र बल्हारा ने कहा कि, देश का भविष्य आर्थिक आजादी से ही संभव है।

✓ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेती किसानी, पेड़ पौधे, नदियां और जंगल ही हमारे नैतिक धरोहर हैं इसे सुरक्षित रखना ही हमारा परम कर्तव्य है! डॉ. देवेंद्र बल्हारा

कुशीनगर :- मोतीचक विकास खण्ड के गांव पुरैनी में स्थापित श्रीमती मालती देवी हायर सेकेंडरी स्कूल कटकुइया पुरैनी के प्रांगण में आज हरियाणा से चलकर आए सुप्रसिद्ध कैरियर काउंसलर डॉक्टर देवेंद्र बल्हारा ने उक्त बातें छात्र, छात्राओं और अभिभावकों के समक्ष संबोधन में कही! डॉक्टर बल्हारा ने कहा कि, देश का भविष्य आर्थिक आजादी से ही संभव है, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेती किसानी पेड़ पौधे और जल जंगल ये सभी हमारे नैतिक धरोहर हैं, इसकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।

इसी से देश के भविष्य का सृजनात्मक संरचना होती है, जिससे देश संवरता है! आधुनिकता के इस युग में हमें इसके प्रति जन जागरूकता करना जरूरी है, आगे उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि, हमें आज के युवा पीढ़ी को रोजगार परक शिक्षा देने की आवश्यकता है, उच्च शिक्षा, आईआईटी, एनआईटी, आई आई एम, एम बी बी एस, आई ए एस अधिकारी बनने हेतु बेहतर शिक्षा की आवश्यकता है जो हम देते हैं, उन्होंने श्रीमती मालती देवी हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकगण व प्रबंधक की तारीफ करते हुए कहा कि, इस विद्यालय से सैकड़ों छात्र छात्राएं टेक्निकल डिग्री हासिल कर रहे हैं, नवोदय विद्यालय विज्ञान, बीटेक, पालिटेक्निक, आईआईटी, जैसे संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, आगे उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि, बच्चों को मोबाइल से होने वाले हानि से बचाएं, मोबाइल से दूरी कैसे बनाये तथा बच्चे अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंचे इस पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

इसके साथ ही  देश में बेरोजगारी आर्थिक आजादी कैसे मिलेगी, इस पर भी चर्चा किये! तथा बैंकों के कर्जों से दबे परेशान अभिभावकों को कैसे बचाया जाय इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए! कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रजापति सह-संयोजक महेश प्रजापति, प्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रजापति, शिक्षक अरविंद उपाध्याय, राज भवन जी, प्रमोद कुशवाहा,  विजय तिवारी, प्रमोद शर्मा, गायक धीरज राव व अमृत बर्नवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए! तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल तथा संचालन मजिबुल्लाह राही ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed