बड़ी ख़बर/झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर उपद्रवीयों ने जमकर किया पथराव, दहशत में यात्री।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ झांसी से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन में उपद्रियों के हमले की आ रही है खबर।
✓ बताया जा रहा है कि, ट्रेन पर उपद्रवियों द्वारा पथराव और तोड़फोड़ भी कीया जा रहा है।
लखनऊ :- झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन में उपद्रियों द्वारा हमले की खबर मिल रही है, बताया जा रहा है कि, ट्रेन पर उपद्रवियों ने पथराव और तोड़फोड़ भी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये मामला झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन का बताया जा रहा है, हमले के दौरान ट्रेन की बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए, उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन की गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाले।
✓ किस वजह से हुआ ट्रेन पर पथराव?
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है, बताया जा रहा है कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए इकट्ठा थे, मगर ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों द्वारा ट्रेन का गेट नहीं खोला जा रहा था, बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क उठी और पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई, पथराव और तोड़फोड़ से यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी, यात्रियों ने बताया कि अचानक स्टेशन में मौजूद भीड़ ने पथराव और हमला कर दिया, ट्रेन के अंदर महिलाएं बच्चे सभी मौजूद थे जो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
✓ पथराव करने वालों ने मुंह पर बांध रखा था कपड़ा!
ट्रेन झांसी से प्रयागराज के लिए जा रही थी, लेकिन जब ट्रेन एमपी के हरपालपुर स्टेशन पहुंची, उस जगह पर ट्रेन खड़ी थी तो वहां कुछ लोग आ गए, जिसके बाद उन्होंने पथराव किया और साथ ही यात्रियों को चोट पहुंचाने की कोशिश भी की, इनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे, फिलहाल इन उपद्रवियों की संख्या 8-10 बताई जा रही है, हाल फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पहचानने का काम किया जा रहा है।
✓ उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की की पूरी कोशिश।
उपद्रवियों ने ट्रेन में घुसने की पूरी कोशिशें की, लेकिन लोगों ने वक्त रहते ट्रेन के गेट बंद कर लिए, जिस वजह से लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है, ये कल रात 10 से 11 बजे के बीच का मामला बताया जा रहा है, जब ये घटना घटी वैसे ही इस मामले में एक्शन लिया गया, ट्रेन को तुरंत रवाना किया गया, जो लोग स्टेशन पर थे, उन्होंने जो वीडियो बनाएं हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है, इस मामले में आगे की जांच हो रही है।